आजमगढ़।
सगड़ी।
विंध्याचल देवी का दर्शन कर लौट रहा था परिवार।
जीयनपुर क्षेत्र के बड़े गांव के पास हुई घटना।
सगड़ी : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूना पार (बड़े गांव) गांव के पास शुक्रवार की देर रात 12:30 बजे के करीब आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर मारुति की बैगन आर की सिलिंडर भरी ट्रक की आमने सामने की टक्कर में अबकारी सिपाही सहित तीन की मौके पर मौत हो गई । जबकि सिपाही के 10 माह के बच्चा व 35 वर्षिय पत्नी स्वेता बुरी तरह घायल हो गये । मौके पर पहुंचे 100 नंबर के पुलिसकर्मियों ने अस्पताल भिजवाया । इस हृदय विदारक घटना से मौके पर कोहराम मच गया । अबकारी पुलिस में तैनात रामानुग्रह सिंह गुरुवार की सुबह अपने परिवार के साथ विंध्याचल देवी जी का दर्शन करने गए थे । शुक्रवार शाम 5:00 बजे के करीब दर्शन करने के बाद शुक्रवार की शाम शुक्रवार की शाम 11:30 बजे के आजमगढ़ शहर पहुंचे । जहां पूरा परिवार होटल में खाना खाया । खाना खाने के बाद रामानुग्रह सिंह ने अपने छोटे भाई मुन्नू सिंह से कहा कि जो दूसरी गाड़ी होंडा सीटी में परिवार के साथ बैठा था । उसको आगे चलने के कहा । और रामानुज सिंह बेगनआर से पीछे चल दिए जीयनपुर बाजार से आगे पूना पार (बड़े गांव) के पास 12:30 बजे रात के करीब दोहरीघाट के तरफ से आ रही सिलिंडर भरी ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी की बैगन आर के परखच्चे उड़ गए । बैगन आर चला रहे सिपाही रामा नुग्रह सिंह 40 पुत्र हरि ओम प्रकाश सिंह निवासी हुमायूंपुर गोरखपुर व सिपाही की साली खुशबू वह सिपाही की सास जो निवासी देवरिया शहर की मौके पर मौत हो गई । जबकि सिपाही की पत्नी श्वेता सिंह उम्र 35 साल व सिपाही का 10 माह का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया । इस बात की सूचना किसी ने डायल 100 के पीआरबी 1041 एचसीपी विजेंद्र सिंह कांस्टेबल राकेश यादव व चालक विजय कुमार मौके पर पहुंच गए और जहां तीनों मृतकों को गाड़ी से निकाला वही सीट के अंदर फंसे 10 माह के बच्चे को सीट की लोहे की सीट को काटकर के निकाला और प्राइवेट वाहन से जहां मृतकों को सदर अस्पताल भिजवाया पीएम के लिए वही सिपाही की पत्नी व बच्चे को वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया । वही मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया । वही Honda City में आगे चल रहे छोटे भाई मुन्नू सिंह वाहन रत्ना सिंह व दादी फूलमती व बहन का पुत्र रूद्र काफी आगे निकल गए थे जिसकी सूचना 100 नंबर के सिपाही ने फोन पर दी तो लोग दोहरीघाट से वापस मौके पर पहुंचे ।
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आजमगढ़
आजमगढ़ ब्यूरो
" सी०एन० न्यूज़ " में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।