राष्ट्रिय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न।

आजमगढ़।

सगड़ी।

श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी का राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर 21 फरवरी 2017 से 27 फरवरी 2017 तक संम्पन्न।

सगड़ी तहसील के श्री गांधी पी जी कालेज मालटारी का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजूपट्टी में लगाया गया।
शिविर के पहले दिन सुबह 5:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गयी तदोपरांत विद्यालय के आस-पास साफ सफाई एवं बौद्धिक कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीएड विभागाध्यक्ष डॉक्टर देवनाथ पांडेय रहे, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० रामअवध यादव ने किया।
शिविर के दूसरे दिन द्वतीय चयनित प्राथमिक विद्यालय मालटारी पर स्यंमसेवक सेविकाओं ने आकर श्रमदान करते हुए साफ सफाई का कार्यक्रम संपन्न किया, साथ ही एड्स लाइलाज बीमारी है इस पर नाटक भी प्रस्तुत किया।
शिविर के तीसरे दिन तीसरा चयनित विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदॉव रहा, इसमें स्यंमसेवकों की एक टुकड़ी यहां आयी और साफ सफाई कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही अनपढ़ बीबी विषय पर आकर्षक नाटक प्रस्तुत किया।
शिविर के चौथे दिन प्राथमिक विद्यालय राजू पट्टी में स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली और स्यंमसेविकाओं के साथ दुर्गा मंदिर की साफ सफाई की। बौद्धिकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध मूर्तिकार शैलेंद्र सिंह "सिद्धार्थ" रहे, उन्होंने मूर्ति की रचना में हर स्टेप बताते हुए लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।
शिविर के पांचवे दिन राजू पट्टी प्राथमिक विद्यालय के आसपास स्वयंसेवक सेविकाओं ने मस्जिद की सफाई की। बौद्धिकी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिना देसाई रहीं जिन्होंने महिलाओं के सम्मान समाधान समस्याओं पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
शिविर के छठवें दिन स्यंमसेवक सेविकाओं ने अंबेडकर प्रतिमा के पास सफाई कार्य संपन्न किया, बौद्धिकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रसेन महिला पीजी कालेज आजमगढ़ की प्राचार्य डॉक्टर प्रिया मुखर्जी रही, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के प्रति समर्पण करने हेतु प्रेरित करता है। विशिष्ट अतिथि राजकीय PG कॉलेज अंबारी आजमगढ़ से आयी एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिया वर्मा रहीं, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है।
शिविर के सातवें दिन स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली, बर्तनों की धुलाई सफाई नाश्ता आदि कर बौद्धिकी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,  आज के मुख्य अतिथि श्री गांधी PG कॉलेज मालटारी के पूर्व प्राचार्य दुर्गा प्रसाद अस्थाना रहे, उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और निष्ठा से कार्य करने कर के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है, जो राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने किया डॉक्टर प्रशांत राय, शैलेश पाठक ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनार्दन राय, रत्नेश राय, शिवबचन, बृजेश शर्म, छात्र संघ के पदाधिकारी महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं समाज के कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शिविर के सातवें दिन दोपहर 3 बजे से सभी स्यंमसेवक सेविकाएं, प्रभारीगण, बाबु, परिचारक सभी लोग शिविर स्थल से महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किये।
इस तरह से राष्ट्रिय सेवा योजना का सात दिवसीय (दिवारात्रि) शिविर 21 फरवरी 2017 से 27 फरवरी 2017 तक संम्पन हुआ।

आजमगढ़ ब्यूरो 

http://shiningindialive.blogspot.in

शाईनिंग इंडिया लाइव में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने