करेंट की चपेट में आने से भैस की मौत।

आजमगढ़।

सरायमीर।

सरायमीर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुर के सिवान में चर रहे भैंस की करेंट लगने से मौत । जानकारी के अनुसार ग्राम टेवखर थाना सरायमीर आजमगढ़ निवासी चरन राम पुत्र हरिपाल बुधवार को दिन में गांव के समीप तेजपुर के सिवान में भैंस को चरा रहा था कि सिवान में लगा खम्भा के सपोर्ट के लिए लगे तार में केबल के टूटकर सट जाने से तार में करेंट उतर रहा था भैंस चरते हुए खम्भा के पास पहुंचे गई और सपोर्ट तार में उतर रहे करेंट के चपेट में आने से मौत हो गई । चरन राम के परिवार का पालन-पोषण भैंस का दूध बेचकर चल रहा था ।

रिपोर्ट- मोहम्मद यासिर

ब्यूरो आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.in

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                  लखनऊ

और नया पुराने