समस्याओं का हर हाल में हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारणः डी0एम0

श्रावस्ती।



श्रावस्ती। तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को पंजीकृत करके उन्हे रसीद भी मुहैया करायी जाय यदि किसी भी तहसील से फरियादियों की समस्याओं को पंजीकृत कर रसीद न देने की शिकायत आई तो निश्चित ही सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापरख निस्तारण न करने वाले सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अब बक्सा नही जायेगा उनको चिन्हित करके कड़ी कार्यवायी की जायेगी।उक्त निर्देश तहसील इकौना में आयोजित जिलास्तरीय तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि अब तहसील दिवस में प्राप्त प्रत्येक शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त सभी उपजिलाधिकारी फरियादियों के मोबाईल नं0 पर बात करके यदि फरियादी निस्तारण से सन्तुष्ट है तब ही उपजिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट अपलोड करेगें। तहसील दिवस में भिखारीपुर मसढ़ी के निवासियों ने शमसान की भूमि पर अवैध कब्जा कर गन्ना की फसल उगाई गयी हैंए इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल भुलेराज मौर्य एवं राजस्व निरीक्षक श्यामता प्रसाद को जमकर फटाकर लगाते हुए तत्काल अवैध कब्जेदार के विरूद्व विधिक कार्यवायी करने के साथ ही श्मसान की भूमि से तत्तकाल अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है। ग्राम पंचायत गिलौली के निवासियों ने जिलाधिकारी से अवगत कराया गया कि गाॅव में तालाब मत्सय पालन हेतु उपयुक्त है किन्तु उस तालाब पर अवैध कब्जाकर सिगाढ़े की खेती की जा रही है। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लेखपाल सियाराम को कड़ी फटकार लगाते हुऐ नायब तहसीलदार को निर्देश दिया है कि मत्सय विभाग से समन्वय  बनाकर मत्यस पालन हेतु तालाब का पट्टा दिया जाय।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सार्वजनिक भूमिए चकमार्गो एवं ग्राम समाज की भूमि पर यदि अवैध कब्जा अभी भी कही है तो टीम को मौके पर भेजकर 31 जुलाई तक प्रत्येक दशा में खाली करा दिया जाय नही तो सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के विरूद्व निश्चित ही कार्यवाही की जायेगीं। इस दौरान गत तहसील दिवस में आयी शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की तहसील दिवस में मौजूद तमाम जिलास्तरीय अधिकारियों को 10.10 शिकायतो को उपलब्ध कराकर फरियादियों के मो0 नं0 पर बात कर निस्तारण की जानकारी प्राप्त की जिसमें कई शिकायतों के निस्तारण में कमी पाये जाने एवं निस्तारण के दौरान गवाह के हस्ताक्षर न कराने पर भी जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सभी व्यवस्थाओं को ढर्रे पर लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को यह भी निर्देश दिया कि सरकार द्वारा लघू एवम किसानों के फसल ऋण मोचन योजना के तहत ऋण एक लाख तक का माफ करने के लिए वृहद प्रचार.प्रसार करें तथा किसानों को यह भी बता वें कि पात्र किसान ऋण माफी हेतु अपने बैंक की शाखा में जाकर अपना वे आधार लिंक अवश्य करा ले ताकि ऋण माफी की कार्यवाही की जा सके। तहसील  दिवस में कुल 176 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु विभिन्न विभागों को हस्तगत कराया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल्ल, मुख्य विकास अधिकारी शिवनरायण, उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे0वी0यादव, जिला पुर्ति अधिकारी जी0एस0शुक्ला, जिला समाजकल्याण अधिकारी राकेश रमन, जिला कृषि अधिकारी आर0पी राना, तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार आर0पी0सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी एवं वी0डी0ओ0गिलौला सहित तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो श्रावस्ती

        

और नया पुराने