विद्युतीकरण से वंचित मजरों में पण्ड़ित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से जगमग होंगे गाॅव -जिलाधिकारी 

श्रावस्ती।

श्रावस्ती।देश को आजादी मिलने के बाद रोशनी से वंचित गाॅवों को जगमग करने के लिए सरकार ने एतिहासिक कदम उठाया है जिसके लिए भारत सरकार द्वारा ‘पण्ड़ित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना‘ की शुरूआत कर अब विद्युतीकरण से वंचित गाॅव का सर्वे कराकर विद्युतीकरण की कार्यवायी प्रारम्भ कर दी गयी है इससे निश्चित ही इस जनपद के विद्युतीकरण से अछूते मजरों में अब बल्ब की रोशनी चमकेगी जिससे निश्चित ही लोगों को लाभ मिलेगा। यह बात कैम्प सभागार में विद्युत विभाग की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बतायी। उन्होने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याण योजनाओं का संचालन किया जाता है इसलिए उपभोकताओं को समय से विद्युत बिल उपलब्ध कराने के साथ ही गाॅव में कैम्प लगाकर बी0पी0एल0 के साथ ही अन्य लोगों का भी विद्युत कनेक्शन दिया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना कनेक्शन लिए कोई भी व्यक्ति विजली का उपयोग न करने पाये यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होने यह भी कहा कि गाॅव में औचक निरीक्षण करने के दौरान यदि किसी भी गाॅव में अवैध कनेक्शन पाया गया तो निश्चित ही सम्बन्घित क्षेत्र के लाइनमैन, एस0एस0सो0, अवर अभियन्ता के साथ ही सहायक अभियन्ताओं के ऊपर ही कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि नगर से लेकर गाॅव तक रोस्टर के हिसाब से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित रखी जाए तथा यदि कही से विद्युत आपूर्ति न होने से शिकायत मिलती है तो निश्चित समय सीमा के अन्दर उस समस्या का निदान कर विद्युुत आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद वासियों को कोई दिक्कत न होने पावें। उन्होने अधिशासी अभियन्ता नन्दलाल को निर्देश दिया कि गाॅवों में जिन फर्मो द्वारा विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है वहाॅ पर विशेष निगरानी रखकर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कराया जाए ताकि विद्युत आपूर्ति होने पर उपभोगताओं को कोई कठिनाई न होने पावे। उन्होने इसके साथ ही जनपद में प्रतिदिन होने वाली विद्युत आपूर्ति एवं कटौती का पंजिका तैयार कराकर अंकित कराकर व्यौरा प्रस्तुत करते रहने का निर्देश दिया है। और जनपदवासियों से अपील की है कि बिजली कटौती की समस्या पर 05250 222999 अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।इस अवसर पर सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं विद्युत कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धगण उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो श्रावस्ती

        

और नया पुराने