32 बीघा पोखरी से हटाया गया अवैध कब्जा।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के बालम पट्टी गांव में 32 बीघा पोखरी से पर हुए अतिक्रमण को तहसीलदार सगड़ी हीरालाल और नायब तहसीलदार मनीष कुमार ने शनिवार को पुलिस बल के साथ हटवाया ।आपको बताते चले कि कुछ लोगों ने इस पोखरी को फर्जी तरीके से पट्टा करा लिया था जिसका मुकदमा चकबंदी विभाग में चला इसको चकबंदी अधिकारी ने खारिज कर दिया था इसके बाद भी कब्जाधारी पोखरी को खाली नहीं कर रहे थे।  इस पोखरी पर 47 वर्ष से कई लोगों का कब्जा था। जिसको लेकर 27 जून को ग्रामीणों ने तहसील पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया वहीं पर कार्यवाही करते हुए 2/3/5 के साथ 419,430 के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया।पोखरी खाली कराने के बाद ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम मौर्य को सुपुर्द करते हुए 5 जुलाई को पोखरी की नीलामी करने का समय रखा । तब तक इस पोखरी की देखरेख ग्राम प्रधान करेंगे।  इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस, कानूनगों रामलखन,ग्रामीण, महिला और पुरुष मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

   

और नया पुराने