आज़मगढ़।
सगड़ी।
खेत मे लटकते बिजली के तार मौत को दे रहे दावत।
06 महीने से लगातार की जा रही शिकायत।
विद्युत उपकेंद्र मऊकुतुबपुर का मामला नही सुन रहे अधिकारी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मऊ कुतुबपुर 33/11000 से सरकारी नलकूप एव निजी नलकूप को 11000 वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है जो लगभग 06 माह से खेतो मे लटक रहा है जिससे किसानों को बुआई जुताई में परेशानिया उठानी पड़ रही है। पर कई बार किसानों ने उपकेंद्र के अधिकारियों, कर्मचारियों से शिकायत की गई पर लटकते तारो को अब तक तारो को ठीक नही किया गया जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
वही हाईटेंशन तार को खेतों में लटकने की वजह से ट्रैक्टर से जुताई के दौरान बांस बल्ली से तार को ऊपर कर जुताई तो हो जा रही है।पर यदि किसी समय हाथ ऊपर उठाने पर ध्यान नही रह तो बड़ा हादसा हो सकता है।उसके बावजूद विभागीय कर्मचारी सायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।गांव के ओमनाथ राय पुत्र नागेंद्र राय ने बताया कि पिछले छः माह से उपकेंद्र पर कर्मचारियों और अवर अभियंता से शिकायत की गई पर अबतक लटकते तारो को ठीक अबतक नही होने से लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।सायद बिजली विभाग के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।जानकारी लेने के अवरभियन्ता की मोबाईल पर फोन करने पर भी फोन नही उठ रहा है।ग्रामीणों में अनिल राय ,प्रभाकर ,ओमनाथ राय, मारर्ण्डेय राय,दुर्गविजय राय, जयचन्द राय,अर्जुन राय आदि ने कहा कि बिजली विभाग के अदिकारी यदि तीन दिनों में जर्जर तार को ठीक नही किये तो उपकेंद्र पर ताला बंद कर विरोध किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभियंता का होगा।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़