मऊ।
रमेश सिंह काका को पुलिस की गोपनीयता भंग करने का लगा आरोप।
स्वाॅट टीम में नियुक्त आरक्षी राजेश सिंह द्वारा काफी समय से पुलिस की गोपनीय गतिविधियों को अभियुक्त रमेश सिंह उर्फ काका उपरोक्त को समय-समय पर दिया जाता रहा है जिसके कारण उक्त अभियुक्त हमेशा पुलिस की पकड़ से बच निकलता रहा। पुलिस की गोपनीयता भंग किये जाने के सम्बन्ध में आरक्षी राजेश सिंह, स्वाॅट टीम को तत्काल प्रभाव से आदेश संख्याः न-187/17 दिनांक 30.06.2017 को निलम्बित करते हुए दिनांक 11.06.2017 को थाना सरायलखन्सी, मऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0-268/17 धारा 147/148/ 504/506/307/427/120 बी भा0द0वि में अभियुक्तों को सहयोग प्रदान किये जाने के कारण निलम्बित आरक्षी राजेश सिंह उपरोक्त को आज दिनांक 30.06.2017 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं ।
दिनांक 11.06.2017 को महेश सिंह निवासी मण्डूसरा, थाना रानीपुर को आपसी प्रतिद्वन्द्विता में शातिर अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका के इशारे पर उसके लड़के सुधीर सिंह द्वारा अपने साथियों के सहयोग से गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया, किन्तु महेश सिंह के जान बचाकर भाग निकलने पर अभियुक्तों द्वारा उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सरायलखन्सी, मऊ पर मु0अ0सं0-268/17 धारा 147/148/ 504 /506 /307/427/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था तथा दिनांक 22.06.2017 को ग्राम नसीरपुर थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ में रमजान के पाक माह में रात्रि 23.00 बजे मस्जिद में मांस फेंककर तथा मस्जिद में एतकाफ कर रहे मु0 युनसू की गोली मारकर हत्या कर जनपद के साम्प्रदायिक सौहार्द को नष्ट करने का प्रयास किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायलखन्सी पर मु0अ0सं0-295/17 धारा 147/148/149/153ए/ 295/302 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्त शातिर अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका को सरायलखन्सी पुलिस द्वारा दिनांक 28.06.2017 को समय शाम 05.00 बजे बढुआगोदम के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ