विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर वासियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

रविवार को थाने पर होगी नगरवासियो के साथ बैठक।

सगड़ी  जीयनपुर नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओ को लेकर शनिवार को जीयनपुर कोतवाली में समाधान दिवश पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मागो को निस्तारण करने की मांग की।    बाजार में व्यपारियो ने कहा कि बाजार में नाली जाम है और प्रतिदिन व्यपारियो और नगर वासियो को परेशानियों का सामना के साथ ही जाम की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।जिसको लेकर रविवार की शाम 4 बजे कोतवाली परिसर में व्यापारियों और प्रशासन के बीच उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन की अध्यक्षता में एक बैठक सुनिश्चित की गई हैं।जीयनपुर बाजार में नाली जाम से बरसात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ऊपर से जाम से लोगो को जूझना पड़ता है। जबकि कई बार प्रशासन ने बाजार से कब्जा हटाया पर बाजार में अतिक्रमण बरकरार है अब व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक बाजार वासियो में काफी उम्मीदें है।ज्ञापन सौंपने वालो में ज्ञानेंद्र मिश्रा,रिजवान मेहदी,डब्लू गुप्ता,लालू जायसवाल, जयहिंद मद्देशिया,सुनील सोनी,आलोक चौरसिया,आदि लोग रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

   

और नया पुराने