आज़मगढ़।
सरायमीर।
स्थानीय थाना में दो जालसाज के विरुद्ध फर्जी सफाई कर्मी का नियुक्ति पत्र देकर लगभग छः लाख रुपये लेने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम टण्डवां मुस्तफाबाद निवासी रविन्द्र यादव पुत्र राम सूरत यादव ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरे गांव के हरि देव यादव पुत्र राम केदार और उसके साले संजय यादव पुत्र भारत यादव ग्राम ईशापुर थाना फूलपुर आजमगढ़ ने लगभग दो वर्ष पूर्व सफाई के की नौकरी दिलाने के नाम से छः लाख रुपये की जिसमें से मैंने लगभग सवा लाख रुपये खाता से और बाकी रकम नकद दिया उसके बाद उन्होंने मुझे सफाई कर्मी पद के लिए बस्ती जिला का एक नियुक्ति पत्र दिया उस पत्र पर जिस गांव का नाम था मैंने वहां पर एक माह कार्य किया । वेतन नही मिलने पर जब नियुक्ति पत्र लेकर अधिकारी के पास गया तो मालूम हुआ कि यह फर्जी तरीके से बना कर दिया गया है। जब मै वापस आकर उन दो व्यक्ति के घर जाकर अपने पैसों की मांग की तो वह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस तहरीर को लेकर थाना की पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
रिपोर्ट- मोहम्मद यासिर
ब्यूरो आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.in
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़