तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की उमड़ी भीड़, लगी रही लंबी कतारें।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का किया गया आयोजन।

सगड़ी तहसील परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौसम खराब होने के बावजूद भी फरियादियों की लंबी कतारें लगी रही। वहीं पर कुल 350 शिकायती  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 32 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग का 248 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ ।वहीं पर दूसरी तरफ विकासखंड का 19 ,शिक्षा का 12, पुलिस का 43, विद्युत का 6,समाज  कल्याण के एक चकबंदी का 12, जल निगम का 2, अन्य 7 का प्रार्थना पत्र दिये गये।नवागत जिला अधिकारी पहली बार सगड़ी तहसील दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने तहसील दिवस में भाग लिया वही  हिदायत देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जाए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पर आगे उन्होंने कहा जिस विभाग का शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित रहेगा उसकी जवाबदेही होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। साथ ही आगे उन्होंने कहा सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को 24 घंटे में चेक कर निस्तारण करें। मुख्यमंत्री द्वारा 6 जुलाई को समीक्षा की जाएगी जिसका भौतिक सत्यापन किया जायेगा।निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित विभाग के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।आगे उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों के ऊपर 2,3,5 की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराएं। तहसील सभागार खचाखच भरा हुआ था।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, डीआईजी  उदयशंकर जायसवाल, एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार ,उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभारी सत्य प्रकाश कुशवाहा,तहसीलदार हीरालाल, डिप्टी सीएम ओ परवेज अहमद, कृउ अधिकारी बसंत कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत् विभाग एच एन खान एवं सभी ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

    

और नया पुराने