सगड़ी तहसील में पौधरोपड़ करते जिलाधिकारी,और डीआईजी।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

पंचवटी योजना के तहत पांच पौधे लगाकर दिया जल।

अन्य लोगो से भी पौधे लगाने की की अपील।

सगड़ी  तहसील में समाधान दिवस पर पहुंचे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह और डीआईजी उदयशंकर जायसवाल ने वनमहोत्सव के पंचवटी योजना के तहत परिसर में पांच पौधो में पूरब पीपल,पश्चिम बरगद,उत्तर बेल,दक्षिण सीता बृक्ष अशोक और अग्नि कोड में आँवला बृक्ष लगया गया ।

अधिकारियों ने लोगो से कम से कम एक बृक्ष प्रतिवर्ष लगाने की अपील की और कहा कि पेड़ हमे जीवन प्रदान करते है। जिस तरह से विकास की गति में जंगल,पेड़ ,पौधो को काट कर समाप्त किया जा रहा है।उससे कम बरसात,भूकम्प ,सूखा,आदि के आम जनमानस को शिकार होना पड़ता है उसे देखते हुए पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता तो है ही आम लोगो को जागरूक करने भी आवश्यकता है।इस दौरान सीडीओ अभिषेक सिंह,डीएफओ जगदीश राय, एसडीएम सगड़ी रविरंजन,वनक्षेत्राधिकारी जीयनपुर नागेंद्र सिंह,अवधविहारी अखिलेश राय, आदि रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

    

और नया पुराने