तहसील दिवस पर नीलामी रोकने हेतु ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

तहसील दिवस पर अतिक्रमण पर प्रार्थना पत्रों की बाढ़।  
सगड़ी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा उपस्थित होने पर शिकायती पत्रों की बाढ़ आ गई ।वही बामपट्टी ,चीनहाटि जैगहा,जमींनहरखोरी आदि के दर्जनों महिला पुरुष ट्रैक्टर ट्राली आदि से तहसील पर पहुंचे और शिकायती पत्र डीएम को सौपा।तहसील पर प्रदर्शन कर शिकायती पत्र दिया ।जिनमे में मुख्य रुप से  बिलरियागंज ब्लॉक के बालमपट्टी के ग्रामीण 32 बिगहा पोखरे पर से अतिक्रमण हटाया गया। पर ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया और नीलामी नही करने मि गुहार लगई और कहा कि ताल पर जो बंधा बनाया जाएगा तो हमारे घर मे पानी घुसने लगेगा और हमारे जानवरो को चरने के लिए जगह नही होगी। और प्रधान पर आरोप  लगया कि पोखरे की नीलामी यदि हुई तो प्रधान के लोग ही पुनः कब्जा कर लेंगे।और कहा देवस्थान के मंदिर पर देव ताल के नाम से मशहूर 25 गावों के बीच स्थित ताल पर सामाजिक चरागाह व अन्य कार्यों में जिसका प्रयोग होता है नीलामी के उपरांत ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न होगी। जिस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया किन्तु जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया नहीं रोकी जा सकती।और डांट कर भगा दिया।

वही बिलरियागंज के पास ही स्थित जैग़हा ग्राम सभा के चिनहाटी गांव के दर्जनों लोग उपस्थित होकर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रदर्शन कर प्रार्थना पत्र दिया व कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर अपने निजी व्यवसाय हेतु प्रयोग किया जा रहा है ।जिस पर कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसमें खलिहान घूरगड्ढा और  ऊसर भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है ।ग्राम सभा चोको खुर्द के निवासी आनंद राय द्वारा नवीन परती,गड्ढा, रास्ता, पोखरी पर अवैध कब्जे के विरुद्ध जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया ।तो जमीन हरखोरी गांव के दर्जनों लोगों ने चकमार्ग की जमीन पर प्रधान द्वारा अतिक्रमण करने और निर्माण न करने का आरोप लगया।जिसपर डीएम ने खंडविकास अधिकारी को तीन दिनों के अन्दर करने को कहा।और कार्य नहीहोने पर फरियादियो से चार दिन बाद मिलने को कहा।

इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद सिंह, नाथ सिंह, रामप्यारे, दयाराम, मूर्ति , हरिश्चंद्र, दीपक, बबलू, शशिकांत, राम प्यारे, श्याम बिहारी, श्याम देव, मंगेश, सुरेश, इंद्रजीत, किसन, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

    

और नया पुराने