आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़ (सगड़ी): सगड़ी तहसील के सुखमदत्तनगर सिकंदरपुर स्थित सीएच.एस.के. पब्लिक स्कूल में सोमवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा के बाद खुशी का माहौल देखने को मिला। विद्यालय प्रशासन ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय के प्रबंधक विजय साहनी और प्रधानाचार्य दुर्गविजय चौबे ने जानकारी दी कि इंटरमीडिएट परीक्षा में आकांक्षा चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सपना मौर्य ने द्वितीय स्थान और काजल साहनी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं, हाई स्कूल परीक्षा में स्वीटी शर्मा ने प्रथम स्थान, अंकुश कुमार ने द्वितीय तथा अदिति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष कई छात्र मेरिट लिस्ट में भी शामिल हुए हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कठिन मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक इंद्रजीत, अतुल चंद्रविनोद, शुभम मणि ओझा, रामसकल, पंकज, प्रह्लाद, कंचन, पूनम, रेखा, संजना और मनसिखा समेत अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर विद्यार्थियों की उपलब्धि का जश्न मनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।