आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
मुआवजे के लिए प्रशासन से करेंगे बात।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के अराजी अजगरा, मगरवी और अचल नगर ग्राम पंचायत की दलित बस्ती में बुधवार को एक भीषण आग ने 31 परिवारों के आशियानों को तबाह कर दिया। इस अग्निकांड में इन परिवारों के आवासीय और गैर आवासीय मंडई पूरी तरह से जलकर राख हो गए, जिसमें रखा घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। इस घटना में एक पड़िया समेत छह बकरियां भी जलकर मर गईं।
इस घटनाक्रम के बाद सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. एच एन सिंह पटेल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वहां के अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने इन पीड़ितों को राहत सामग्री, राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "अग्नि पीड़ितों को जल्द से जल्द प्रशासन से मिलने वाली सहायता दिलाने के लिए हम अधिकारियों पर दबाव बनायेंगे।"
विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी टीम मुआवजे के लिए प्रशासन से संपर्क करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि पीड़ितों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि समय पर मिले। विधायक ने यह भी कहा कि "हमारी प्राथमिकता है कि इन परिवारों को जल्द से जल्द सहारा मिले और उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके।"
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। राहत पाने वालों में राम सिंगार, राजबहादुर, राजेश, मुद्रिका, इस्रावती, सोमनाथ, जीवन, उमेश, राजू, मुकेश, हरिकेश, सुभावती, कौशल्या सहित अन्य अग्नि पीड़ित लोग शामिल थे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रमोद यादव, रविंद्र यादव, विजय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अग्नि पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
विधायक डॉ. एच एन सिंह पटेल ने कहा कि उनकी टीम की तरफ से राहत सामग्री वितरित की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता के बाद इन परिवारों की मदद और बेहतर तरीके से की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अपील की कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
यह घटना एक बार फिर यह सिद्ध करती है कि किसी भी आपदा के दौरान त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता होती है, और इस कठिन समय में सरकारी और जनप्रतिनिधियों का समर्थन पीड़ितों के लिए अमूल्य होता है।