आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन
पटवध (आजमगढ़), 25 अप्रैल 2025 – ब्लॉक संसाधन केंद्र पटवध, बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अवसर पर "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों श्री चंदन प्रसाद भारती और डॉ. चंद्रशेखर द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में रीता ने पहला, बेबी कंपोजिट विद्यालय अशरफपुर ने दूसरा और तृप्ति कंपोजिट विद्यालय खालिसपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सिमरन ने पहला, तृप्ति विश्वकर्मा ने दूसरा और रंजना कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी उत्साहजनक बना दिया। मुख्य वक्ता श्री आर. पी. राम (बीईओ देवरिया) ने संविधान की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। शिक्षक एवं कवि जय हिन्द सिंह 'हिन्द' ने अपने गीत 'भारत का मैं संविधान हूं संसद से बोल रहा हूं...' के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर करारा प्रहार किया।
कार्यक्रम के संयोजक जगदीश यादव (खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज) ने संविधान की महत्ता पर सारगर्भित उद्बोधन दिया और सभी अतिथियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रा० शि० संघ के अध्यक्ष केदारनाथ वर्मा सहित कई अन्य शिक्षकों और वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार गौतम और अध्यक्षता एस. आर. जी. रामबदन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र प्रसाद, उषा कुमारी, संजय कुमार, राजेश भारती, आदि शिक्षकगण और ब्लॉक संसाधन केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।