आज़मगढ़।
सगड़ी ।
राजनीति के पुरोधाओ सहित आम लोगो ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि।
आज भी ताजी है पुलिस के अंग्रेजी हुकूमत की यादें।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के सेंटजेवीयर स्कूल जीयनपुर के प्रांगण में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की चौथी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें दलीय सीमाएं टूट गयी। और पूरा पंडाल महिलाओं, पुरुषों से खचा खच भरा रहा। लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिनका 19 जुलाई 2013 को सुबह लगभग 09: 20 बजे बदमाशो ने घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी थी।उनके साथ उनके साथी भरत राय की भी हत्या कर दी।
हत्या की सूचना जैसे ही आग की तरह फैली तो आक्रोशित हो जनता ने जीयनपुर बाजार में आंदोलन करते हुए कोतवाली को फूंकने का प्रयास किया। और देर शाम तक पुलिस पीएसी के साथ गुरिल्ला युद्ध चलता रहा। तभी पुलिस की तरफ से कोतवाली और चौक पर जमकर निहत्थे लोगो पर गोलियां बरसाई जिसमें दर्जनों घायल हो गए और संजय विश्वकर्मा,जितेन्द्र गुप्ता,चन्द्रभान चौबे की मौके पर पुलिस की लगी गोली से मौत हो गयी थी। पुलिस ने 49 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता रामजनम सिंह ने कहा कि -
जबतक ऐसे लोगो का समाज बहिष्कार नही करेगा तब तक निर्दोष की हत्या होती रहेगी। पर अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई चलती रहेगी जिसका आप सभी ने बन्दना को विधानसभा में पहूँचा कर दिया है। बहुत से लोगो को धमकिया दी गयी पर उन धमकियों को दर किनार कर लोग बन्दना के साथ खड़े रहे। हम सभी को अत्याचार के खिलाफ लड़ाई को जारी रखनी चाहिए, जिससे ऐसे आताताइयों को सबक मिल सके।
सन्तोष सिंह टीपू ने कहा कि-
इस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की याद, आप सब को तथा हमारे परिवार को हमेशा चुभोति है, आप सब सीपू को अभी तक भूल नही पाए, और न भूलने देंगे, इस विषय में मै क्या ज्यादा कुछ कहूँ !
पिता जी की मृत्यु के बाद समाज की सेवा करने का बेड़ा उसने उठाया तो जरूर था, पर- हम सबने अपने जीवन में कभी कल्पना भी नही की थी कि - इसकी कीमत, उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। मैंने तो अपना भाई खोया, पर- क्षेत्र की जनता ने एक लोकप्रिय नेता तथा अपने शुभचिंतक को सदा के लिए खो दिया। जिसकी भरपाई तो मैं नही कर सकता पर- आप सबने हमें हिम्मत दी और बन्दना को विधायक बनाया। आप जनता की उम्मीदों को एवं छोटे भाई के सपनो को साकार करने का हमारा प्रयास हमेशा बना रहेगा।
मेरे पिता जी एक राजनैतिक व्यक्ति थे, उन्होंने हमेशा कानून की इज्जत करने की सिख दी, आज भी मुझे देश के कानून पर भरोसा है ।
आप लोगो ने विधवा बन्दना को विधायक बन्दना बना कर , विधानसभा सगड़ी की आवाज उठाने के लिए सदन तक पहुँचा दिया, सीपू के प्रति इस से बड़ी श्रद्धांजलि और क्या हो सकती है !
विधायक बन्दना सिंह ने कहा कि-
आप सबने मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करतेहुए, इस क्षेत्र के विकास की उम्मीदों को एक बार फिर जगाया और मुझे सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दिलाकर विधानसभा में भेजा, इसके लिए मैं आप सबकी आभारी हूँ।
बीते सप्ताह में जहरीली शराब से हुई मौतों से मैं दुःखित हूँ, पीड़ित परिवार को 5-5 लाख आर्थिक मदद दिलाने के लिए मैंने यह मामला सदन में उठाया था, सरकार ने दो दो लाख रुपयों की मदत की।
भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए
आगे सरकार से मांग करुँगी कि- शराब माफियाओ एवं दोषियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही के साथ पूर्ण शराबबंदी लागू करें, जिससे और किसी का घर बर्बाद न हो, अपराधियों पर अंकुश लगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बीजेपी अध्यक्ष राममूर्ति सिंह, और संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।अन्य वक्ताओं में पूर्व विधायक विद्या चौधरी, डाक्टर अजय राजभर, सुनील कुमार, डाक्टर उस्मान गनी, प्रभाकर सिंह, रमाकांत चौहान, संतविजय सिंह, डाक्टर पवन सिंह, संजय पाठक, सुबहान खान, ज्ञानेंद्र मिश्रा, नागेंद्र यादव, प्रमोद कन्नौजिया, अँजेश राय, रिजवान मेहंदी, अश्वनी कुमार, रमेश कुमार, नीरज राय, मतलूब आलम खान, चेयर मैन खुरमुल्ली गुप्ता, मनीष मिश्रा पिंटू, दिनेश राय, अभिषेख राय, बबन राय, आलोक सिंह, रामवृक्ष गौतम, मनोज जायसवाल, मनीष चौरसिया आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़