आज़मगढ़।
सगड़ी ।
पुलिस को हत्यारोपित को पकड़ने में मिली बडी सफलता ।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहरैया गांव के पास हरैया ब्लाक के सेठाकोली रौनापार थाना क्षेत्र के प्रधान रामप्रवेश चौहान को गोली मारने वाले नामजद हत्यारोपित सेठा कोली के पूर्व प्रधान उमेश यादव व उसके भाई बृजेश यादव को पकड़ने के लिए भारी दबाव था, आज पुलिस को सफलता मिल गई कप्तान अजय साहनी के निर्देश पर जीयनपुर थाने में ही कोतवाल संतलाल यादव द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार की सुबह 5 :35 पर लाटघाट बाजार से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब पूर्व प्रधान उमेश यादव और उसके भाई बृजेश यादव भागने के लिए गोरखपुर जाने वाली बस को पकड़ने वाले थे । बता दें कि 16 जुलाई की रात 8:20 बजे के करीब रौनापार थाना के सेठाकोली के प्रधान रामप्रवेश चौहान पुत्र हरगोविंद चौहान गांव के ही पूर्व वीडीसी शेषनाथ मौर्य पुत्र सुभाष मौर्य आजमगढ़ शहर से घर जा रहे थे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोहरैया गांव के पास पहुंचे के पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान की बाइक रोक लिया और प्रधान को लक्ष्य करके गोली मार दी थी इस मामले में प्रधान के साथ रहे पूर्व बीडीसी सदस्य शेषनाथ मौर्य गांव के ही पूर्व प्रधान उमेश यादव उनके भाई सहित दो अज्ञात के विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था । घटना के बाद सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह के नेतृत्व में कोतवाल संतलाल यादव अपने हमराहियों के साथ लगातार दबिश दे रहे थे । बुधवार की सुबह उन्हें सफलता भी मिल गई । कप्तान अजय साहनी द्वारा पकड़ने वाली स्वात टीम व जीयनपुर कोतवाल संतलाल यादव को इस सफलता पर बधाई दी, वही कोतवाल संतलाल यादव ने बताया कि अन्य अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है इस घटना की हर बिंदु से जांच जारी हैं।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़