आज़मगढ़।
सगड़ी।
आधी रोटी खायेंगे स्कूल पढ़ने जायेगे।
बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से निकली।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय बाजार गोसाई के सैकड़ो छात्र/छात्राओं ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान और स्वछता अभियान के तहत रैली निकली और लोगो से अपील की कि बच्चो को स्कूल भेजे और घर घर शौचालय बनवाये आदि अपील की।जो विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कूल परिसर में समाप्त हुई।
रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा और प्रधान लौहर यादव ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
इस दौरान छात्रों ने हाथो में बैनर पोस्टर लेकर चलते हुए स्कूल चलो और स्वछता अभियान के एक से बढ़कर एक नारे लगाते हुए चल रहे थे ।जो ग्रामसभा के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए लोगो से स्कूल चलो एव स्वछता अभियान को सफल बनाने की अपील की। आधी रोटी खायेंगे फिरभी पढ़ने जायेगे ,ममी पापा भूल न जाना ,घर घर में शौचालय बनवाना आदि नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।इस दौरान ग्रामप्रधान और जिला प्रभारी प्रधान संघ लौहर यादव,प्रधानाध्यापक फौजदार राम,अशोक राय,आलोक राय, राजेन्द्र कुमार,रविन्द्र मौर्य,लालबहादुर राय, रामानन्द,कपिलदेव यादव,शकुंतला राय, कुशुम राय,रिजवाना बेगम,सुनीता मौर्य आदि रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़