आज़मगढ़।
सगड़ी।
सरकार के आदेश अधिकारियों के ठेंगे पर।
तीन दिनों से जली है ट्रांफार्मर की दो खूंटियां।
सगड़ी लाटघाट विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बाजार के दक्षिणी छोर पर लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर की दो खूंटियां तीन दिनों से जली हुई है जिसकी वजह से लगभग 50 से अधिक घरो में अंधेरा पसरा हुआ है जिससे जहाँ छोटे कुटीर उद्योग प्रभावित हुए है तो घरो में पानी की समस्याओं से लोगो को जूझना पड़ रहा है।
वही सरकार का 24 घण्टे में ट्रांसफार्मर की मरम्मत का आदेश बिजली विभाग के अधिकारियों के ठेंगे पर है। जहाँ शिकायतों के बाद भी खुटिया तो बदली नही जा रही है, ऊपर से पूरा ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिए पेपर तैयार किया जा रहा। जबकि ट्रांसफार्मर बदलने विभाग को हजारो रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है यदि मात्र दोनो खुटिया बदल दी जाय तो 500 रुपये खर्च कर काम चलाया जा सकता है पर कम पैसे खर्च करने में विभाग के लोग सहमत क्यो नही होते समझ से परे है। जबकि 06 माह पूर्व ही ट्रांसफार्मर लगाया गया था और बार बार खुटिया ओवर लोड के चलते जल जाया कर रही है पर विभाग बिल तो उपभोक्ताओं से वसूलता है पर लोड नही बढ़ा रहा है जिसकी वजह से लो वोल्टेज की कठिनाइयों से लोग जूझते रहते है। ऊपर से भीषण गर्मी की वजह से भी लोग बिजली नही मिलने से परेशान है। कुल के बावजूद विभाग ट्रांसफार्मर की मरम्त नही करा रहा है, और जिले के अधिकारी फोन तक नही उठाते है। अवर अभियंता धीरज सिंह पटेल ने कहा कि वर्कशाफ से खुटिया लेने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे पूरा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पेपर तैयार कर दिया गया है। पर ट्रांसफार्मर लगने में भी एक सप्ताह से कम समय नही लगेगा।सरकारी आदेशों की खुलेआम बिजली विभाग ठेगे पर रख कर आम लोगो को परेशान करने में लगा हुआ है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़