आज़मगढ़।
सरायमीर।
कर्नाटक प्रदेश के बंगलुरु शहर 5 सितम्बर 017 को कन्नड़ भाषी पत्रिका सम्पादक सुश्री गौरी लंकेश की शाम को घर जाते समय बदमाशों के हत्या कर देने पर 8 सितम्बर 017 को सरायमीर प्रेस क्लब सरायमीर में ज्ञान चन्द पाठक की अध्यक्षता में शोकसभा की गई। जिसमें सम्पादक की आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा । शोकसभा में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पत्रकार मोहम्मद यासिर कहा कि पत्रकार की हत्या एक व्यक्ति की बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।आजकल देश की पत्रकारिता काफी परेशानी के दौर से गुजर रहा है । आए दिन पत्रकार की हत्या कर दी जा रही है और हत्यारे पकड़ से दूर रहते हैं ।सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश की सरकार से न्यूज पेपर के जरिए मांग की है कि गौरी लंकेश के हत्यारों एवं यसवन्त सिंह के ऊपर जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज कर कठोर कार्रवाई की जाए । पीड़ितों एवं उनके परिवार के सदस्यों को उचित मुआवजा दिया जाए । छोटे बड़े सभी पत्रकारों सरकार के द्वारा घटना बीमा की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि निडर होकर पत्रकार निश्चपक्ष पत्रकारिता करे।शोकसभा में मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सादिक, ज्ञान चन्द पाठक, सुरेश पाठक, सरफराज अहमद , अबु हमजा, राजेश पाठक, मोहम्मद तारिक , एम जफर खान , तारिक , मोहम्मद यासिर उपस्थित थे।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।