छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक के विरोध में छात्र नेताओं ने फूँका कुलपति, उपमुख्यमंत्री का पुतला।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

छात्र नेताओं के साथ हो रहा अन्याय, लाठीचार्ज कर आवाज को दबाने का किया गया प्रयास- आशीष यादव

दीनदयाल उपाध्‍याय विश्‍वविद्यालय गोरखपुर में छात्रसंघ चुनाव पर पाबन्दी लगने के बाद छात्रों में उठा आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है, गौरतलब है  गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा था "यूनिवर्सिटी प्रशासन चाहे तो चुनाव कराए, लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू हों।" डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया। नाराज छात्रों ने इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई।
दरअसल ये छात्र गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने की वजह से नाराज थे।

आज जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र नेता आशीष यादव के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने कुलपति और उपमुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया, और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की।
छात्र नेता आशीष यादव ने कहा कि- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में चुनाव स्थगित कर छात्र नेताओं के साथ अन्याय किया गया है, और पुलिस ने लाठीचार्ज कर के छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की है, मैं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करता हूँ, और गोरखपुर के छात्र नेताओं से अपील करता हूँ कि- संघर्ष जारी रखें हम उनके साथ हैं।
पुतला फूंकने वाले छात्र नेताओं में रविन्द्र यादव, सत्यप्रकाश चौधरी, अरुण यादव, योगेश विश्वकर्मा, देवव्रत सिंह, सुनील यादव, यूसुफ मिर्जा, मनीष यादव और सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

               

और नया पुराने