विद्युत समस्या को लेकर रानीपुर विद्युत उप केंद्र पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला।

मऊ।

रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार के दिन विद्युत विभाग की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने रानीपुर उप विद्युत केंद्र पर सुबह के 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00बजे तक ताला लगाकर रखा । रानीपुर थाना के एसओ राममूरत यादव ने ग्रामीणों से ताला खुलवाया और विद्युत विभाग के अधिकारिओ को अवगत कराया। मौके पर एस डी ओ जीतेन्द्र कुमार व जेई प्रदीप कुमार पहुच कर ग्रामीणों की जो समस्याएं है उनका निवारण करने का आश्वासन दिया और कहा की फतेहपुर में गिरे हुये तार को बदलवाकर नया तार लगाया जायेगा व पश्चिमी फिटर की जो सिटी मशीन खराब है उसे भी बदला जायेगा । ग्रामीणों ने मांग की कि रानीपुर से लेकर बरवा तक तार जर्जर हो गया जो की विद्युत आते ही पाँच मिनट में गल कर गिर जाता है उसे बदलवाकर नया लगाया जाय तथा रानीपुर विद्युत उप केंद्र पर 24 घंटे लाईन मैन के रहने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी । ग्रामीणों ने कहा की यदि हमारी मांग पूरी नही होगी तो हम ग्रामीण एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो मऊ

     

   

और नया पुराने