आज़मगढ़।
सगड़ी।
गांधी इण्टर कालेज मालटारी में पंचानन की 10वी पुण्यतिथि मनाई गई।
मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।
सगड़ी- तहसील क्षेत्र के गांधी इण्टर कॉलेज मालटारी में मंगलवार को पूर्व शिक्षक नेता और एमलसी स्व0 पंचानन राय की 10वी पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई।छात्र/छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मोहक प्रस्तुतियां दी। इसके पूर्व स्व0 पंचानन की कालेज में बनी मूर्ति पर माल्यार्पण एव दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व0 पंचानन शिक्षक ही नही शिक्षको के मसीहा थे, और शिक्षको के लिए आजीवन संघर्ष किये। जिन्हें शिक्षक कभी भी नही भूल सकता। शिक्षक उनके रहते हुए सुरक्षित महसूस करता था, उन्होंने आपात काल के दौरान कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस की आपात नीतियों का विरोध किया। 5 सितम्बर 1998 को बिना किसी आरोप के तत्कालीन सरकार ने उन्हें फर्जी तरीके से निरुद्ध करते हुए जेल भेज दिया पर वह डरे नही। पांचवे वेतन आयोग की संस्तुतियां स्व0 पंचानन राय की देंन है।वह संगठन से ऊपर उठ कर सभी शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराते थे।
प्रबन्धक कमला राय ने कहा कि- पंचानन एक आंदोलन का नाम है। वह हम सबसे शिक्षको के लिए आजीवन लड़ते रहे और दो बार सगड़ी से विधायक चुने गये। वह आम लोगो की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाते थे, जो वर्तमान में कोई ऐसा जनप्रतिनिधि नही है जो शिक्षको और आम लोगो की आवाज बुलन्द कर सके। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढा कर उनका जन्मदिन मनाया और उनके आदर्शों को छात्रों को आत्मसात करने को कहा। संचालन संजय राम और अध्यक्षता कमला राय ने की। अन्य में प्रधानाचार्य रमेश राय, रामाश्रय सिंह, सुधीर अग्रवाल, हरिप्रसाद राय, राणाप्रताप, चंद्र प्रकाश राय प्रिंस, राजेश सिंह, संतोष कुमार, श्यामबहादुर, टिल्ठू राम यादव, शशिकुमार आदि रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़