आज़मगढ़।
सगड़ी।
5 सितम्बर को पूरे देश में जहां शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, वही उच्च शिक्षा के शिक्षक इसका काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में सगड़ी तहसील के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी, आजमगढ़ के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के सम्मान का बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया इस विरोध प्रदर्शन का एकमात्र कारण है कि पूरे देश में सातवां वेतनमान लागू कर दिया गया है, परंतु उच्च शिक्षा के शिक्षकों को अभी तक लागू नहीं किया है । इस हेतु 22 अगस्त 2017 को प्रदेश की सभी राजधानियों में धरना प्रदर्शन कर विरोध भी जताया गया था। इस विरोध प्रदर्शन में कॉलेज के शिक्षक में डॉक्टर अब्दुल रशीद, डॉक्टर राम अवध सिंह डॉ कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र, डॉ हसीन खान, डॉ प्रशांत राय,डॉ शुभ्र सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ नीतेश जायसवाल, डॉ प्रेमचंद यादव, डॉक्टर जगदीश, डॉक्टर अखिलेश तिवारी, विष्णु सहाय मिश्र , डॉक्टर प्रमोद , डॉक्टर अशोक, सुलेमान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़