सरकी को ट्रॉफी व ₹6000 का नगद पुरस्कार
लालगंज (आजमगढ़)। सैयद बाबा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में रविवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में सरकी की टीम ने अमहित को 16 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹6000 नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता अमहित की टीम को ₹3500 नगद व ट्रॉफी दी गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरकी की टीम ने निर्धारित 7 ओवरों में 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमहित की टीम 64 रन पर ऑलआउट हो गई। शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
पुरस्कार वितरण पूर्व प्रधान लक्ष्मण चौहान और अजय यादव ने किया। इस अवसर पर सत्यम राय, गणेश राय, जफर कुरैशी, दयाशंकर मिश्रा, प्रांजनेय शुक्ला, रितेश, प्रांजल शुक्ला, अखिलेश चौहान, दीपक कनौजिया, राजशेखर, सत्यम, अंगद, दुर्गेश चौहान, आद्या शंकर मिश्रा, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।