Breaking News

जीयनपुर में कल श्री श्याम महोत्सव, रामलीला मैदान में गूंजेंगे भक्ति के स्वर


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को श्री श्याम सेवादार मंडल, जीयनपुर की ओर से भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कल 27 दिसंबर सायं 4 बजे से होगा।


महोत्सव में पटियाला (पंजाब) के प्रसिद्ध भजन सम्राट विशाल शैली और दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका साक्षी चोपड़ा अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगी। भजन संध्या एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम देर रात तक चलेगा।


आयोजकों रिषभ जायसवाल, नितीश जायसवाल निक्कू, सानू जायसवाल, अजय चौरसिया, राहुल जायसवाल, हिमांशु जायसवाल और सूरज जायसवाल, सुनील जायसवाल, ने संयुक्त रूप से बताया कि सायं 4 बजे ज्योति प्रज्वलन, 5 बजे से भजन संध्या एवं रात्रि भजन जागरण शुरू होगा। रात्रि 9 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करते हुए टेंट लगाया गया है। कार्यक्रम के दौरान इत्र वर्षा भी की जाएगी। आयोजकों ने क्षेत्र के अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

और नया पुराने