Breaking News

मदरसा संचालक की मौत ने सुलगा दी सियासत, पीड़ित के घर पहुंची समाजवादी पार्टी


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

रौनापार पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान

आजमगढ़- रौनापार में मदरसा संचालक कलामुद्दीन की मौत के बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रौनापार पहुंचा और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सपा नेताओं ने साफ कहा कि यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ है, जिसे सड़क से लेकर सदन तक लड़ा जाएगा।


सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दोपहर लगभग एक बजे रौनापार स्थित मृतक के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई। इस दौरान सपा के कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

प्रमुख रूप से सगड़ी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव, एमएलसी गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि अब्दुल्ला, विधायक अखिलेश यादव, विधायक पूजा सरोज, सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव सहित जयराम सिंह पटेल, मिर्जा मसूद बेग, मोहम्मद कौसर, राम शब्द यादव, टाइगर, पप्पू यादव महाप्रधान और बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।


सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।

पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद सपा नेताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। नेताओं का कहना था कि प्रदेश में जिस तरह से पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है, वह तानाशाही का प्रतीक है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, विधायक सगड़ी ने कहा कि यह मौत बेहद गंभीर मामला है। यह सीधे तौर पर मानवाधिकारों का उल्लंघन है। समाजवादी पार्टी इस मामले को दबने नहीं देगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”

गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने कहा,
“यह घटना बताती है कि प्रदेश में आम आदमी कितना असुरक्षित है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।”


अतरौलिया विधायक संग्राम सिंह ने कहा,
“भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो चुकी है। कानून व्यवस्था के नाम पर निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ सपा मजबूती से आवाज उठाएगी।”

सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा,
“हमने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वे अकेले नहीं हैं। समाजवादी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह लड़ाई अंत तक लड़ी जाएगी।”

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय व मुआवजा मिले। सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

और नया पुराने