Breaking News

जीयनपुर में कल मनाई जाएगी महाराजा अहिबरन जयंती


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर में बुधवार को महाराजा अहिबरन की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन जीयनपुर स्थित चौरसिया मैरेज हाल में दोपहर एक बजे से होगा।
जयंती समारोह की शुरुआत भव्य झांकी के साथ की जाएगी। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर हलवासिया शामिल होंगे। आयोजन बरनवाल सेवा समिति जीयनपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक अजीत बरनवाल ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर समाज में उत्साह है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


और नया पुराने