आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जीयनपुर में श्री श्याम खाटू के चौथे महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़, रामलीला मैदान रहा खचाखच भरा
आजमगढ़। जीयनपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में शनिवार की रात आयोजित श्री श्याम खाटू के चौथे महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्ति और श्रद्धा के माहौल में हजारों भक्त खाटू श्याम के भजनों पर आधी रात तक झूमते रहे। मैदान पूरी तरह खचाखच भरा रहा।
पंजाब के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल शैली और दिल्ली की गायिका साक्षी चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। साक्षी चोपड़ा ने “दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना”, “मेरा हाथ पकड़ ले बाबा”, “हारा हूं बाबा, जीतूंगा एक दिन” सहित कई भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं विशाल शैली ने जैसे ही “मेरा बाबा बुलावे खाटू धाम” भजन प्रस्तुत किया, पूरा पंडाल भक्ति में सराबोर होकर नाच उठा।
कार्यक्रम के दौरान खाटू श्याम की दिव्य और भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही। दर्शन के लिए महिलाओं की लंबी कतारें देर रात तक लगी रहीं। उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ने के कारण आयोजकों को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस प्रशासन भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद रहा।
महोत्सव में विधायक डॉ. एच. एन. सिंह पटेल, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जायसवाल, दिवाकर सिंह, अजमतगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष जीयनपुर पुरुषोत्तम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष अजमतगढ़ प्रतिनिधि अजय साहनी, पूर्व विधायक वंदना सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने श्याम बाबा के चरणों में माथा टेका।
कार्यक्रम की सफलता पर श्री श्याम सेवादार समिति के सदस्य ऋषभ जायसवाल, सानू जायसवाल, राहुल जायसवाल, सूरज जायसवाल और अजय चौरसिया, नीतीश जायसवाल निक्कू ने श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।