Breaking News

वेदांता स्कूल में धूमधाम से मना दसवां वेदांता महोत्सव।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

मंडलायुक्त बोले— शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राम के पथ पर चल रहा वेदांता ग्रुप

आजमगढ़। जिले के लक्षीरामपुर स्थित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस के प्रांगण में बुधवार को दसवां वेदांता महोत्सव भव्यता के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नन्हकू राम वर्मा, एसपी ग्रामीण चिराग जैन तथा वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक जायसवाल और रित्विक जायसवाल ने मां सरस्वती व फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया।


इसके बाद वेदांता ग्रुप की ओर से अतिथियों का अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। ऑडिटोरियम हॉल के उद्घाटन के पश्चात नर्सिंग छात्रों ने कांतारा, अघोरी, राजस्थानी व हरियाणवी नृत्य, शिव तांडव, महाभारत, भूख, ऑपरेशन सिंदूर, यमराज की अदालत, महिला क्रिकेट और सोशल मीडिया जैसे विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य मंचन प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नन्हकू राम वर्मा ने नर्सिंग विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। मंच और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम और पैरामेडिकल के छात्रों को मंडलायुक्त विवेक कुमार ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान वेदांता ग्रुप की ओर से बलिया और गाजीपुर से आए स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया।

मंडलायुक्त विवेक कुमार ने कहा कि वेदांता संस्थान में आकर गर्व की अनुभूति होती है। शिक्षा और स्वास्थ्य समाज के विकास की रीढ़ हैं और वेदांता ग्रुप इन दोनों क्षेत्रों में राम के आदर्शों से जुड़कर सराहनीय कार्य कर रहा है।
चेयरमैन डॉ. शिशिर जायसवाल ने कहा कि किसी भी मरीज के उपचार में नर्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने बताया कि वेदांता ग्रुप ने अपने कार्य के दस वर्ष पूरे कर लिए हैं। वर्ष 2012 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के कर कमलों से इसकी नींव रखी गई थी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह महोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में एडीएम राहुल विश्वकर्मा, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शुभम तोंदी, सीओ सदर आस्था जायसवाल, एसीएमओ अरविंद चौधरी, एसीएमओ अलिंद कुमार, संभागीय खाद्य नियंत्रक राजीव मिश्रा, प्रयागराज से डॉ. लालचंद शुक्ल, भाजपा नेता मनोज यादव, संदीप सिंह सोनू, चंदन अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, पूनम शुक्ला, लाल बहादुर त्यागी सहित शिक्षकगण और स्टाफ उपस्थित रहे।
अंत में प्रोफेसर डॉ. रीना पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर अभय तिवारी ने किया।



और नया पुराने