जीयनपुर (आजमगढ़)। सोशल मीडिया के माध्यम से भय और अराजकता फैलाने वाले एक गैंग के खिलाफ जीयनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सगड़ी के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “बाहुबली 9999” और “5050” नामक आईडी के जरिए भड़काऊ पोस्ट डालकर आमजन में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे थे। जांच में सामने आया कि इस गैंग का नेतृत्व रामचन्द्र उर्फ मैकू कर रहा था, जो थाना जीयनपुर क्षेत्र का निवासी और शातिर किस्म का अपराधी है।
31 दिसंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए गैंग से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अजय यादव, रामरतन यादव, भोलेनाथ यादव, उपेन्द्र यादव, आर्यमान यादव, अंकित कुमार, राजकुमार और आदित्य यादव।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय, पवन यादव, हरीश कुमार शुक्ल, अमित कुमार तिवारी तथा कांस्टेबल अक्षय कुमार शामिल रहे।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह, भय या अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।