Breaking News

इंस्टाग्राम लिंक से साइबर ठगी, रौनापार पुलिस ने ₹15,900 सकुशल वापस कराए


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। थाना रौनापार क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर रील देखते समय “पैसा डबल करने” के झांसे में आकर साइबर ठगी का शिकार हुई युवती को पुलिस ने पूरी धनराशि वापस दिला दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने फ्रॉड की गई ₹15,900 की रकम पीड़िता के खाते में सुरक्षित रूप से लौटाई।
ग्राम अतरसावां निवासी रीतू सिंह पुत्री अमिर राय ने पुलिस को बताया कि 10 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से नौ बार में कुल ₹15,900 निकाल लिए गए। ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने 6 नवंबर 2025 को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही थाना रौनापार की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉडस्टर के बैंक ऑफ इंडिया खाते में धनराशि होल्ड कराई। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरी रकम पीड़िता के बैंक खाते में वापस करा दी गई।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर पैसा डबल करने, लाइक-शेयर और वर्क फ्रॉम होम जैसे लुभावने विज्ञापनों, अज्ञात लिंक या क्यूआर कोड, ओटीपी और बैंक विवरण साझा करने से साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी प्रलोभन से बचें और साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस का कहना है कि जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होती है, उतनी ही अधिक धनराशि वापस मिलने की संभावना रहती है।

और नया पुराने