Breaking News

फूलपुर में पुलिस मुठभेड़, टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाशएक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार, जेवरात व तमंचा बरामद

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

फूलपुर। आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और टप्पेबाजी/ठगी गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
 तीसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ठगी के जेवरात, अवैध तमंचा-कारतूस, नकदी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चल रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के तहत सोमवार रात थाना फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल तीन बदमाश बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से दुर्वासा की ओर से फूलपुर कस्बे की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द पुलिस बल के साथ मुडियार रोड पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाश भागने लगे। बाइक फिसलकर गिरने के बाद खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की नियंत्रित जवाबी फायरिंग में राजेश पुत्र स्व. चन्द्रभान निवासी रम्मोपुर, थाना दीदारगंज (उम्र करीब 35 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी फूलपुर भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
मौके से प्रमोद पुत्र स्व. मधुबन निवासी खानजहांपुर, थाना फूलपुर (उम्र करीब 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा अभियुक्त फरार हो गया।

ठगी की पुरानी घटना से जुड़ा मामला

पुलिस के अनुसार 22 दिसंबर 2025 को चकनूरी गांव निवासी सुनरा पत्नी दशरथ ने थाना फूलपुर में तहरीर दी थी कि 20 दिसंबर को खुरासों मोड़ के आगे दिल्ली दरबार के पास दो अज्ञात लोगों ने बहला-फुसलाकर उसका मंगलसूत्र और कान की बालियां उतरवा ली थीं। इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था, जिसकी जांच के दौरान यह गिरोह पुलिस के रडार पर आया।

बरामदगी

पुलिस ने मौके से मंगलसूत्र का लॉकेट, कान के टॉप्स, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।

आपराधिक इतिहास

घायल अभियुक्त राजेश पर पहले से लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी सहित नौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पर दो मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना फूलपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल से फील्ड यूनिट ने वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए हैं।

और नया पुराने