Breaking News

कफ सिरप प्रकरण में फरार अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

दीदारगंज (आजमगढ़)। कफ सिरप से जुड़े मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है। यह कार्रवाई थाना दीदारगंज में दर्ज मुकदमे के क्रम में की गई है।
औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा की तहरीर पर थाना दीदारगंज में विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम जेठहरी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 319/25 धारा 318(4), 336(3), 340(2), 206, 276 बीएनएस के तहत 4 दिसंबर 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह का एचएस नंबर 04ए 10 अक्टूबर 2018 को खोला गया था। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह फरार चल रहा है।
फरारी को गंभीरता से लेते हुए 27 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। पुलिस टीमें अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई हैं।

और नया पुराने