Breaking News

हनुमान मंदिर दुलारगंज में हिंदू सम्मेलन, जाति-पांति से ऊपर उठने का आह्वान

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: अंजनी राय

लालगंज (आजमगढ़): श्री हनुमान जी मंदिर दुलारगंज में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। सम्मेलन के मुख्य वक्ता जिला प्रचारक आलोक जी रहे।

अपने संबोधन में आलोक जी ने कहा कि “सर्वे हिन्दू सहोदरा” अर्थात सभी हिंदू भाई-भाई हैं। न कोई बड़ा है, न कोई छोटा। उन्होंने जाति-पांति की भावना से ऊपर उठकर पूरे समाज के हित में सोचने पर जोर दिया। कहा कि अस्पृश्यता से बड़ा कोई पाप नहीं है। हमारा आहार शुद्ध होना चाहिए, क्योंकि जैसा अन्न होगा वैसा ही मन बनेगा।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव और हिंदू संस्कृति के अनुरूप जीवनशैली अपनाने की अपील की। कहा कि घरों में हिंदू प्रतीक चिह्न होने चाहिए। स्वदेशी जागरण के लिए भाषा, विचार और आचरण सभी स्वदेशी होने चाहिए। गर्व से कहना चाहिए कि हम हिंदू हैं, क्योंकि हिंदू होना गौरव की बात है।

आलोक जी ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान से अधिक व्यावहारिक ज्ञान महत्वपूर्ण है। जिस राम राज्य की कल्पना की जाती है, वह तभी साकार होगा जब हमारा व्यवहार सुसंस्कृत होगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, जिला कार्यवाह अतुल जी, खंड कार्यवाह सोनी सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री दीपक जी, राम लखन पांडेय, अजय सिंह, बृजेश राय, रामाशीष विश्वकर्मा, जैनेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, अनिल यादव सहित कई लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक केदार यादव रहे। अध्यक्षता प्रधान संजय सिंह ने की, जबकि संचालन अतुल जी ने किया।


और नया पुराने