Breaking News

जीयनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोवंश तस्करी में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीयनपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस चार जिंदा गोवंश और एक पिकअप वाहन बरामद कर चुकी है।

घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को सूचना मिली थी कि ग्राम पारनकुण्डा स्थित गौशाला से कुछ लोग गोवंश चोरी कर पिकअप वाहन से मऊ होते हुए बिहार ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने तत्काल गौशाला के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से पिकअप वाहन संख्या UP 60 CT 3511 और उसमें लदे चार जिंदा गोवंश बरामद कर लिए गए।
इस संबंध में थाना जीयनपुर पर मु0अ0सं0 11/2026 के तहत गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई
6 जनवरी 2026 को संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी भरौली मोड़ पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोपहर करीब 1:10 बजे घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पूरनमल यादव, निवासी करमौता थाना नगरा जनपद बलिया, वाहन स्वामी है। वहीं दूसरा आरोपी तेज प्रताप शाही उर्फ पप्पू, निवासी पारनकुण्डा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ है, जो केयर टेकर के रूप में काम करता था।

पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंश की चोरी कर बिहार राज्य में बेचते थे और उससे मिलने वाली रकम आपस में बांट लेते थे।

पुलिस टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक जाफर खान, उपनिरीक्षक अजय यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव और कांस्टेबल सौरभ सिंह शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि गोवंश तस्करी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।



और नया पुराने