मऊ।
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद।
पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों क विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत अपर पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार व प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्र द्वारा थाना कोतवाली की टीम के साथ छापेमारी कर चोरी के माल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.09.2017 को हम लोगों द्वारा जानकी काम्पलेक्स सहादतपुरा मऊ में दीपक जीन्स कार्नर से बरामद माल चुराया गया है।
इस सम्बन्ध में दिनांक 01.09.2017 को दुकान मालिक शिवेन्द्र उर्फ दीपक गुप्ता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोरी के उपरोक्त आस पास की दुकानों के सी0सी0टी0वी0 की जाचं की गयी। इस जांच में तीन संदिग्ध सी0सी0टी0वी0 फुटेज में दुकान के आस पास रात्रि में आते एवं जाते दिखाई पड़े। इन सभी अभियुक्तों की फोटो क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बनवा कर मुखबिरों एव पुलिस कर्मियों में वितरित की गयी। मुखबिरों एवं प्रभारी निरीक्षक की टीम ने फोटो के आधार पर सभी तीनों संदिग्धों को चिन्हित किया एवं लगातार दबिश देते रहे। गिरफ्तार अभियुक्त रोशन भारद्वाज अपने दो साथियों के साथ दुकान में चोरी करना एवं माल को अपने घर एवं अली बिल्डिंग के सुनसान घर में छिपा कर रखना कबूल किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।
1. रोशन भारद्वाज पुत्र सीताराम भारद्वाज हा0पता मुंशीपुरा हलीमा अस्पताल के सामने थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
2. अंगद खरवार पुत्र रामदरश खरवार निवासी मुंगमास थाना कोपागंज हा0मु0 मदरसा के पास मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
3. रतन चौधरी पुत्र अशोक निवासी सेल गली मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
बरामद माल का विवरण-
क्र0स0 विवरण माल संख्यामूल्य (रूपये में)
1.जीन्स पैण्ट110 (1,97,200 रूपये)
2.शर्ट187 (1,22,000 रूपये)
3. टीशर्ट69(31,200 रूपये)
4.विभिन्न कंपनियों के जूते(नाईक-10, एडीडास-01, रीबोक-01) 12(82,000 रूपये)
5.मानीटर 01(6,000 रूपये)
6.हेयर जेल27(2,340 रूपये)
7.शाक्स10(3,250 रूपये)
8.बेल्ट04(2,000 रूपये)
चोरी गये कुल सामानों की कीमत का योगः
4,46,240/- रूपया
बरामद सम्पत्ति का कुल मूल्यः- 4,46,240/- रूपया
गिरफ्तारी करने वाली टीम।
1. सुरेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
2. उ0नि0 राम सकल यादव चौकी प्रभारी सारहू थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
3. उ0नि0 नवल किशोर सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
4. का0 राजधारी सिंह
5. कां0 प्रदीप जायसवाल
6. कां0 विनय कुमार मौर्या
7. कां0 शीतला प्रसाद
8. कां0 राहुल चौधरी
9. कां0 सतीश सिंह
10. कां0 अनिल कुमार
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ