खाकी में नजर नहीं आएगी अब यूपी पुलिस, बदलेगा ड्रेस कोड।

लखनऊ।

लखनऊ: अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के 70 साल बाद पुलिस को खाकी से आजादी मिलने जा रही है। बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी बदल जाएगी।
पुलिसकर्मी बादामी रंग की शर्ट और भूरे रंग पैंट पहने नजर आएंगे। बेल्ट भी खास होगी इसमें वायरलेस सेट, डंडा और मोबाइल रखने के लिए जगह होगी। खाकी वर्दी असुविधाजनक रही है।
मोटे कपड़े की शर्ट और पेंट से गर्मी के मौसम में दिक्कत होती है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियों में पहना जाने वाला हेलमेट भी भारी है। टोपियां भी ऊन से बनी हैं इससे सिर दर्द और बाल गिरने की शिकायतें होती रही हैं।
बेल्ट की ज्यादा चौड़ाई और धातु भी पुलिस कर्मियों को झुकने में परेशानी पैदा करती है। सबसे बड़ी समस्या तो जूते हैं। मोटे चमड़े के जूते लंबे समय तक पहनने पर असहज करते हैं।
नगर पालिका कर्मियों, निजी एजेंसियों, डाकिया, अग्निशमन कर्मियों आदि की वर्दी भी खाकी होने से पुलिस कर्मियों लंबे अरसे मांग करते रहे हैं कि उनकी वर्दी कुछ विशेष होनी चाहिए।
इन सभी बातों को देखते हुए ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डिजायन (बीपीआरडी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) ने रिसर्च कर पुलिसकर्मियों को गतिशीलता और आराम देने वाली वर्दी का सुझाव दिया है।
डिजाइनरों का मानना है कि वर्दी आकर्षक होनी चाहिए। कपड़ा ऐसा कि लंबी ड्यूटी के दौरान भी राहत हो और कार्यक्षमता बनी रहे। नई वर्दी में प्रतीक चिह्‌न, नेम प्लेट, पदक, बिल्ला, रिबन और कंधे के स्टार के लिए प्रभावी दृश्यता होगी।
'उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस की वर्दी बदलने पर विचार कर रही है। संस्था ने नए डिजाइन में वर्दी तैयार कर ली है। जल्द ही पुलिस नई वर्दी में दिखाई देगी।

रिपोर्ट- ब्यूरो।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                 लखनऊ।

       

और नया पुराने