11600 रुपये में दो केले की घार हुई नीलाम।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

पूरा धन निर्माणाधीन शिव मंदिर
को किया दान।

ब्रती महिलाओं में केला वितरित क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ अंतर्गत चुनुगपार मोड़ के समीप निर्माणाधीन शिव मंदिर परिषर में लगे केले की दो घार की नीलामी की गई और बकायदा बोली लगायीं गयी।और नीलामी में मिले कुल 11600 रुपये निर्माणाधीन मंदिर को दान कर दिया गया और केले के फल को ब्रती महिलाओं में वितरित कर दिया गया जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार को सुबह जब महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देने मंदिर के सरोवर पर पहुंची तो केले में लगी घार को नीलामी की बोली कि जाने लगी पहली बोली 700 रुपये से प्रारम्भ की गई और अंतिम बोली 6100 रुपये की भीम सोनकर पुत्र फेंकू सोनकर निवासी नौशहरा जीयनपुर ने लगायीं और छठी मईया के जयकारे के साथ केला ब्रती महिलाओं में वितरित कर दिया गया।इसके पूर्व गुरुवार की शाम को इसी मंदिर में एक घार 5500 रुपये में नीलाम हई थी जिसे ब्रती महिलाओं में केला वितरित कर दिया गया था।और नीलामी में मिले कुल 11600 रुपये निर्माणाधीन मंदिर को दान दे दिया गया।भीम सोनकर ने बताया कि छठ मइया की भक्ति और मंदिर निर्माण के लिए इस तरह का प्रयास किया गया जिससे लोगो मे आस्था के प्रति जागरूक किया जा सके।इस दौरान केले की घारो की नीलामी से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।इस दौरान मनोज सोनकर,कमलेश सोनकर ,मुन्ना सोनकर,गोविंद यादव,संतोष यादव,आदि रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने