आज़मगढ़।
सगड़ी।
आये दिन लग रहे जाम के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन।
यात्रियों को उठानी पड़ रही जहमत।
सगड़ी जीयनपुर बाजार में शुक्रवार को सुबह से लेकर देर शाम तक पूरा बाजार जाम से झुझता रहा। जहां रोडवेज बसे,प्राइवेट वाहनों सहित सरकारी गाड़ियों की लंबी कतारें लगे रहने के कारण यात्रियों और बाजार वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पूरा दिन जाम से लोग जूझते रहे।जबकि पुलिस प्रशासन आए दिन लग रहे जाम के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है ऊपर से सड़क चौड़ीकरण का काम धीमा होने और बाजार से अतिक्रमण न हटाने के कारण भी आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं दूसरी तरफ बाजार में आए दिन लग रहे जाम की वजह से जहां आम जनमानस त्रस्त है । दूर से निकलने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां तक की जाम की वजह से एंबुलेंस,अधिकारियों की गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही है पर ना तो नगर पालिका नगर पंचायत द्वारा ही कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा जाम के कारण आए दिन लोगों से किच होती रहती है फिर भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है ।जाम की मुख्य वजह जीयनपुर बाजार के चारों तरफ निकलने के लिए एक भी बाई पास नहीं होने की वजह एवं सड़क पर ठेला कुलचा सवारी गाड़ियों के खड़े होने के कारण जाम की समस्या आए दिन बनी रह रही है।
शुक्रवार को भी यही दशा रही सुबह से लेकर शाम तक जाम लगने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है क्षेत्र के आसपास के लोगो कहना है कि पुलिस प्रशासन और नगरपंचायत द्वारा ठोस पहल नही होने कारण आये दिन जाम से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो मे तेजभान तिवारी,खटालू सिंह, शरदचन्द्र मिश्रा,डाक्टर रामानंद,मनीष राय एडवोकेट,दिनेश यादव,आदि ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए जाम से निजात की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
ज़ोन रिपोर्टर
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
Samachar india live
Bureau Azamgarh