उगते सूर्य को अर्घ्य देने के स्थान पर किया रोड जाम।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

दबंगो के पीटने पर सड़क किया जाम।

सगड़ी रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार के सामने घाघरा नदी के तट छठ पूजा का समापन के लिए उगते सूर्य को अर्घ्य देने जा रही एक महिला के सामने उसके पति को दबंगो ने बुरी तरह से पीटा।यह मामला महुला बाजार का है, जहा पर राकेश गुप्ता पुत्र भृगुनाथ गुप्ता अपनी पत्नी शंजू गुप्ता जो छठ पूजा का ब्रत रखी थी और बच्चों के साथ छठ पूजा का समापन के लिए उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाघरा तट पर सुबह लगभग चार बजे जा रही थी। रास्ते में कुछ दबंगो ने राकेश की जमकर पिटाई की और छठ पूजा में रखे सभी प्रसादों को बिखेर दिए। पीड़ित ने अर्घ्य न कर पाने के कारण आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग को महुला बाजार के सामने जाम कर दिया। घटना स्थल से एक किमी दूर महुला में पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन सूचना मिलने पर भी पुलिस मौकै पर नहीं पहुची। एक घण्टे बाद 100 नम्बर पुलिस पहुचकर किसी तरह जाम को खाली करवाया। विडंम्बना ही है कि पीड़ित हाइवे रोड पर परिवार के साथ अपनी पीड़ा गा रहा लेकिन चौकी प्रभारी और उनके हमराही भी ठंढक की नीद का आंनद उठा रहे है। यह योगी सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने