बेखौफ बदमाशों ने कंडक्टर को मारी गोली।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

कंडक्टर की हालत गंभीर निजी हॉस्पिटल में भर्ती।

सगड़ी जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक सगडी के  आवास से मात्र चंद कदमों की दूरी पर शुक्रवार की रात्रि में बस के परिचालक द्वारा किराया मांगने पर एक युवक ने  उसे गोली मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गया। गोली लगने से घायल परिचालक को आनन-फानन में बस के ड्राइवर चंद्रशेखर ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जनपद के ही एक निजी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। बस के ड्राइवर ने जीयनपुर कोतवाली में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में बताया जाता है शुक्रवार की रात में  लगभग 9:00 बजे के करीब कि बादशाह पुर डिपो की बस सवारी लादकर गोरखपुर से इलाहाबाद की तरफ जा रही थी। जीयनपुर सेन्ट जेवियर्स स्कूल  के पास स्थित शर्मा ढाबे के पास एक व्यक्ति ने बस को रोका। ड्राइवर ने बस रोक कर उसे बैठा लिया। कुछ दूर जाने पर बस के कंडेक्टर महेश मिश्रा ने उससे पूछा कि आपको कहां जाना है और टिकट लेने को कहा कंडक्टर का आरोप है कि टिकट लेने की बात करते हैं युवक भड़क गया और धमकी देने लगा। कंडक्टर ने प्रतिरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। तहसील सगड़ी से चंद कदम की दूरी पर बस रोककर कंडक्टर ने उसे  जैसे ही उतारना चाहा उसने बैग छिनने का प्रयास किया और  कट्टे से फायर कर दिया। कट्टे से चली गोली कंडक्टर के पैर में लगी। गोली के लगते ही बस में अफरा तफरी मच गई। बस का ड्राइवर चंद्रशेखर आनन-फानन में उसे लेकर भागा और सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सदर के डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घायल महेश मिश्रा पुत्र उमापति मिश्रा ग्राम भवानीपुर थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है। बस का ड्राइवर चंद्रशेखर पुत्र अमरनाथ पाल ग्राम बिजनौर थाना फतनपुर प्रतापगढ़ का निवासी है। यह दोनों लोग बादशाहपुर डिपो की यूपी 70 यूपी 9505 नंबर की बस को लेकर इलाहाबाद से गोरखपुर गये थे यह घटना वापसी के समय हुई।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     ज़ोन रिपोर्टर

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                               Samachar india live
                                Bureau Azamgarh

और नया पुराने