आज़मगढ़।
लालगंज।
कस्बा लालगंज में शाम को हनुमानगढ़ी के राम जानकी मैदान में उपजिलाधिकारी लालगंज ने श्री राम जानकी चबूतरे पर श्री राम एवं लक्ष्मण की आरती की और विधिवत पूजन अर्चन किया इसके उपरांत श्री राम ने धनुष बाण लिए रावण का वध किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, चंद्रमणि यादव, त्रिभुवन सोनकर, यशवंत साहू, कृष्ण कुमार सिंह , संजय जायसवाल, कुंजन यादव, संतोष सिंह ,अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर लालगंज मे लगने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले में जहां पूजा पण्डालो की तरफ से पूरे बाजार व पण्डालो को एक दिन पूर्वसे ही दुल्हन की तरह सजाया गया था वहीं इस मेले में विजली विभाग द्वारा बीते बुधवार की रात 11 बजे से लेकर तीन बजे भोर तक विजली सप्लाई ठप्प कर दी गई जिससे पूजा पण्डालो में हड़कम्प मच गया । चार घंटे की इस वृहद कटौती के बाद विजली व्यवस्था बहाल हुई। मेले में क्रोई परेशानी न आये इसके लिये प्रशासन ने देवगांव बाजार व मसीरपुर से पूर्व ही वाहनो का रूट डायवर्जन कर पूरी तरह से मुस्तैद होकर मेले का जायजा ले रहे थे। मेले में अग्नि शमन, चिकित्सा विभाग, विजली विभाग, खुफिया विभाग सहित लगभग कई विभागों के लोग उपस्थित होकर मेले का जायजा ले रहे थे।
विद्युत कटौती से आक्रोशित रहे लोग।
मेले की तैयारी मे बुद्धवार की रात्रि मे 11 बजे से 3 बजे तक विद्युत कटौती से दुर्गा पूजा समितियों के लोगों में आक्रोश रहा । वही पर मेले के दिन वृहस्पतिवार को दिन भर बिजली नहीं रही । एक तरफ जहां सजावट की व्यवस्था चल रही थी जिसमे विद्युत विभाग सहयोग नही रहा । बिजली गायब होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त रहा। दुर्गा पूजा समितियों ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब बिजली की इतनी बड़ी दुर्व्यवस्था रही ।
रिपोर्ट- अंजनी राय
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़