सरायमीर में भरत मिलाप व भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित।

आज़मगढ़।

सरायमीर।

राम लीला समिति के तत्वावधान में कस्बा सरायमीर के चौक पर बीती रात भरत मिलाप व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बा व क्षेत्र के लोग चौक पर आठ बजे शाम को एकत्रित हो गए वहां पर पहले भजन-कीर्तन हुआ उसके बाद भरत से मिलाप करने के लिए राम लक्ष्मण नई बाजार ठाकुर द्वारा से निकलकर पुलिस बूथ , रोडवेज, मवेशी खाना तिराहे होते हुए महाजनी टोला के रास्ते चौक पर पहुंचे जहाँ पहले से ही भरत शत्रुघ्न मौजूद थे। राम ने राज तिलक के बाद भरत को माला पहना कर मिलाप किया।भरत राम का मिलाप होते ही उपस्थित लोगों में खुशी से झूम उठे और उनपर पुष्प की वर्षा करने लगे।कार्यक्रम में आए हुए लोगों का राम लीला समिति के प्रबंधक राजेश यादव और अध्यक्ष कृष्णकांत सेठ ने आभार व्यक्त किया ।इस में मुख्य सहयोगी उपाध्यक्ष लालबहादुर , मनीष चौरसिया, अखिलेश जयसवाल, रामेश्वर बरनवाल, अमृत लाल, राजनारायण गौड़, अमरनाथ सेठ , राम प्रकाश यादव आदि रहे।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

       

और नया पुराने