आज़मगढ़।
सगड़ी।
आजमगढ़-मऊ मुख्य मार्ग पर आबाद सठियांव ब्लाक के शाहगढ़ ग्राम पंचायत में रविवार को दिन में 12 बजे पिछडा एवं विकलांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर का भासपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने फुल-मालाओं से स्वागत किया।
स्वागत करने के बाद पिछडा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री ने शाहगढ़ में निर्मित 77 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से इसके संचालन न होने का कारण भी जाना। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर नाराजगी जताते हुये भवन का निर्माण कार्य पूरी तरह से संपादित न होने पर नाराजगी जताते हुये उसपर मुकदमां दर्ज करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय प्रथम में स्व जल धारा योजना 2003-04 के अन्तर्गत बनी पानी टंकियों का भी निरीक्षण किया। इस योजना के तहत 28 लाख की लागत से बनी पानी की चार टंकियां जो अपने उद्देश्य में नाकाम रही। इन टंकियों से ग्रामीणों को अबतक एक बूंद स्वच्छ जल पीने को नसीब नही हो सका। इस पर भी नाराजगी जताई और इसमें गफलत बरतने वाले कर्मचारियों पर सीघ्र कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
जनसभा को भी किया सम्बोधित।
सठियांव ब्लाक की ग्राम पंचायत पैकोली में रविवार को पिछडा वर्ग एवं विकलांग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुये सरकार की योजनाओं से पात्रों को अधिक से अधिक लाभवांवित करने के साथ-साथ पिछडा वर्ग सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये लोगों से आह्वान किया।
काबिना मंत्री ने प्रदेश सरकार की योजना के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री शादी योजना के तहत 50 जोडों की शादी कराये जाने पर शादी का खर्च सरकार स्वंय वहन करेगी। बशर्ते की शादी योजना का विवरण व सूचि सरकार को उपलब्ध कराया जाये। इसके अलावा विकलांगों को शादी अनुदान, शिक्षा, यात्रा में छूट दी जायेगी। जुलाई 2011 में आर्थिक जनगणना के अनुसार जो आवास पात्रता की सूचि में छूटे हुये हैं, वे अपना नाम पूरक सूचि में दर्ज करा लें। यदि इस हेतु ब्लाक का कर्मचारी या अधिकारी रिस्वत मांगता है तो इसकी सूचना तत्काल मुझे दें। शिक्षा पर बोलते हुये कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, विद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, के लिये लोगों को अब चक्कर नही काटना पडेगा। उसे आनलाईन घर बैठे जानकारी मिल सकती है। ग्रामीणों की सड़क व्यवस्था बदहाल है तो इसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से करायें वह पीडब्लूडी के माध्यम से मार्ग मरम्मत कराया जायेगा। उन्होंने आगे प्राथमिक विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा, किताब, ड्रेस, बैग, मुहैया कराने के सम्बन्ध में भी बखान किया और कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला करावें, अन्यथा अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा सकती है। इसके अलावा लखनऊ में आयोजित अति पिछडा सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कमलेश राजभर, इस्माईल फारुकी, मिसम अब्बास, नसीम, सूर्यनाथ, शशि प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह, देवदास सिंह, बेलाल, लक्ष्मण मौर्या, मानिक चन्द्र राजभर, रघूनाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- ब्यूरो
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
Samachar india live
Bureau Azamgarh