आज़मगढ़।
सरायमीर।
सरायमीर क्षेत्र के ओहदारीपुर निकट मंजीरपट्टी के न्याज़ नेशनल स्कूल ग्राउंड में उदघाटन समारोह का कार्येक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वप्रथम स्कूल के प्रिंसिपल एवं अध्यापकों को मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान विधायक एवं न्याज़ नेशनल स्कूल के अध्यक्ष अबु आसिम आज़मी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि- यह मेरे पूर्वजों गांव और पिताजी का यहां से अधिक लगाव था इस क्षेत्र के विकास के लिए हर समय सोचते रहते थे। बीनापार में स्थित इब्ने शीना कालेज के तरीके के लिए पैसा भी भेजते थे इस मैने पिता जी के नाम से एक स्कूल खोला जिससे मेरा मकसद नाम की शोहरत एवं रूपया कमाना नही बल्कि जाती धर्म ऊंच नीच से ऊपर उठकर हर समाज के लोगों में शिक्षा का बढ़ावा देना ताकि हर वर्ग के लोग शिक्षा हासिल करें जिससे देश विकास की ओर आगे बढ़े वर्तमान में शिक्षा बहुत मंहगी हो गई है सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नही दे पाते हैं न्याज़ नेशनल स्कूल में बीना भेद भाव के कम खर्च में उच्च शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है स्कूल के प्रबधंक फ़र्ज़ीन आज़मी ने कहा कि- हर वह व्यक्ति तरक्की कर सकता है जिसके अन्दर हौसला व आत्मविश्वास हो। बच्चें का भविष्य उज्ज्वल करने में एवं बर्बाद करने में अभिभावक का योगदान होता है, उसे अभिभावक जैसा चाहें कर सकते हैं क्योंकि जब बच्चा पैदा होता है तो सादे कागज की तरह होता बच्चों का पहला स्कूल माँ का गोद होता है, बचपन में माता-पिता जो कुछ शिक्षा देते हैं उसको वह जल्दी सीख लेते हैं । आगे उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी गलती करें उनको अकेले में समझाना चाहिए ना की लोगों के बीच। पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा यादव ने कहा कि- श्री अबु आसिम आज़मी राजनीतिक बाद पहले उधोग पति हैं इन्होंने महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में विद्यालय खोल कर हर समाज को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन इकरा परवीन व आयशा अनीस ने किया कार्यक्रम के संयोजक तिफलूर्रहमान ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया इस दौरान प्रधानाचार्य रोशन मुस्तफा,कौसर फ्रूट वाला भिवण्डी ,शादाब अहंमद, गणेश गुप्ता ,सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विद्यायक नफीस अहंमद , अध्यापक व क्षेत्र के लोग उपस्थित्त रहे ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।