धूमधाम से किया गया प्रतिमा विसर्जन।

आज़मगढ़।

सरायमीर।

धूमधाम से श्री दुर्गा माता जी की प्रतिमा विसर्जन दुर्बाषा धाम पर किया गया। मंगलवार के दिन दशहरा मेला शांतिपूर्ण से समाप्त होने के बाद सभी दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी हेतु बुधवार की शाम से कस्बा व उसे सटे गांव के  दुर्गा पूजा के लिए  कई स्थानों पर पंडाल बनाकर स्थापित की गई श्री दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने हवन व पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें भक्तों के जरिए पूजा पाठ व हवन समाप्त करने के बाद रात्रि लगभग चार बजे से नव युवक छात्र संघ पवई लाडपुर , कृषक मण्डल  पूनापोखर , भारत रक्षा दल रोडवेज,  बजरंग वीर दल मवेशी खाना , श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति चौक,  नव युवक सेवा श्रमिक समिति ठठेरी बाजार , श्री दुर्गा पूजा समिति ठाकुर द्वारा व आदि समितियों ने दुर्गा माता जी की प्रतिमा को पिकअप वाहन एवं टक्टर ट्राली में रखकर  गाजा बाजा के साथ नाचते झूमते व गुलाल फेंकते कस्बा का चक्कर लगाते हुए वृहस्पतिवार की सुबह मवेशी खाना तिराहे पर एकत्रित होकर एक साथ जुलूस की शक्ल में झूमते नाचते हुए मवेशी खाना से निकलकर पुलिस बूथ खरेवां मोड़ होते हुए फूलपुर के रास्ते द्वारा दुर्बाषा धाम पहुंचकर दुर्गा माता जी की प्रतिमा विसर्जन कर वापस आए । शांतिपूर्वक ढंग से दुर्गा प्रतिमा का कार्यक्रम सम्पन्न हो और सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर संतोष कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सरायमीर राम नरेश यादव कई थाना के एसआई व पुलिस फोर्स के साथ विसर्जन जुलूस के साथ मुस्तैदी से लगे रहे।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

       

और नया पुराने