बिजली के 22 बड़े बकायेदारों के खिलाफ पुलिस ने जारी किया नोटिस।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

आजमगढ़। कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र के बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ अधिशासी अभियंता के पत्र पर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 22 बड़े बकायेदारों पर पुलिस ने नोटिस जारी की है। सीओ सगड़ी के कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से जीयनपुर पुलिस को नोटिस मिल भी गई है।जिसपर बिल न जमा करने के पर सक्त कार्यवाई की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। जीयनपुर पुलिस इन 22 बकाएदारों को नोटिस जारी कर पहले मिल कर बताएगी कि आप बिल जमा कर दें ।जो लोग बिल नहीं जमा करेगें। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह बड़े बकायेदार विद्युत विभाग के डिफाल्टर की श्रेणी में है, इन डिफाल्टरों का नाम इस प्रकार है। जगदीश दुबे बरहपुर, हरि गुप्ता बछऊर खुर्द ,भगवती यादव गाँगेंपुर ,इंद्रजीत मिर्जापुर, नर्वदेश्वर राय जोकहरा, परमहंस राय नरहन खास ,अनिल जीयनपुर ,अल्ताफ अहमद जीयनपुर ,अली अहमद जीयनपुर, राम अजोर बरडीहा, सुरजन चकलालचंद, श्यामनयन जीयनपुर, छांगुर अंजान शहीद ,राजनारायण मालटारी ,अशोक जीयनपुर, सुनीता हसन पट्टी ,मेवाती तुरकौली,मोहम्मद इस्लाम टड़वा बद्दोपुर ,रामसदल खानकाहबहरामपुर, संत विजय जीयनपुर, हरीबक्स नूरुद्दीन पुर, बच्चा जीयनपुर आदि लोग शामिल है। उप जिलाधिकारी सगड़ी रवि रंजन ने कहा कि- इनको पहले नेम फेम अन्य माध्यम से बताया जाएगा नोटिस के माध्यम से तामिल कराकर बताया जाएगा की बिल जमा कर दें, बिल ना जमा करने की सूरत में इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में गिरफ्तारी तक किया जाएगा। क्षेत्राधिकारी सगड़ी सुधाकर सिंह ने बताया कि- ये बड़े बकायेदार हैं। नोटिस जारी कर दी गई है आवश्यकता पड़ी तो अन्य पुलिस कार्यवाही भी की जाएगी।

रिपोर्ट- वीर सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने