अतिक्रमण मुक्त जमीन कराने गई टीम पर पथराव कई लोग घायल।

मऊ।

सरायलखंसी थाना अंतर्गत सरया रघुनाथपुर गाव में पथराव कई लोग घायल।

थानाध्यक्ष सरायलखंसी संदीप यादव का कहना है कि  आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिये आवंटित की गई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने गयी पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर अतिक्रमणकारियो ने किया पथराव कई पुलिसकर्मी सहित ,लेखपाल और तहसीलदार घायल।

2-

मऊ में प्रधान को मिला धमकी भरा पत्र।

एक लाख की मांगी गई रकम।

पुलिस कार्यवाही से कर रही इंकार।

पूरा परिवार दहशत में मामला कोपागंज का।

मऊ के कोपागंज इलाके के मुंगमास गांव के ग्राम प्रधान को रजिस्ट्री पत्र द्धारा मोटी रकम की मांग की गई हैं नहीं तो जान से मारने की धमकी दी गई हैं ।जिससे प्रधान जी के पूरा परिवार दहशत में ब्याप्त हैं ।वहीं पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही हैं ।
जी हाँ बताते चले कि मुंगमास के ग्राम प्रधान गिरिजदत्त पांडेय हैं जिन्हें 9 तारीख को उनके घर रजिस्ट्री पत्र प्राप्त हुआ हैं।जिसमें 10 तारीख तक एक लाख रुपये की मांग की गई हैं नहीं तो जान से मारने की धमकी भी गई हैं। पत्र पाते ही प्रधान के होश उड़ गयें इसकी शिकायत थाने पर की गई तो कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया । जिससे कल इनका पूरा परिवार पूरी रात दहशत में थे ।
उक्त धमकी भरा पत्र में राजेश सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह आजमगढ़ का एक गांव अंकित है जो मऊ के मुहम्मदबाद गोहना से रजिस्ट्री किया जाना बताया जा रहा हैं।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने